273
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास ने सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलन कर किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा रोहण व लक्ष्य गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मल देसाई ने सभी का स्वागत कर साथ दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की.जिसमें योग सत्र, बौद्धिक सत्र व गतिविधि सत्र का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा, धरोहर संरक्षण, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी गतिविधी सत्र का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य ने सभी का उद्बोधन करते हुए एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को इन सात दिनों में गोद ली गई बस्तियों में जाकर वहां का आर्थिक व सामाजिक सर्वेक्षण करने का सुझाव दिया व ग्रामीण परिवेश में रहने वाले ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने का भी आग्रह किया। एनएसएस स्वयंसेवक निकिता राजपूत ने गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में सभी एनएसएस स्वयंसेवको व उपस्थित सदस्यों ने ध्यान सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ. भारती मेहता, डॉ. सुमन डाड, डॉ. पूनम शैरी, डॉ. भारती वीरवाल, डॉ. कैलाश नायमा, डॉ. बी एल कोली, अनिता कुमारी, अपेक्षा नागोरी व बाबूलाल जाट संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा ने किया। प्रथम दिन खेल गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी सी. पी. सैनी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंचन वर्मा ने किया।