126
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। संसार के मोह माया को त्याग कर जैन सन्यास जीवन अंगीकार करने वाली बहिन कोमल का वरघोड़ा जैन श्रावक संघ डूंगला द्वारा रविवार को बड़े धूमधाम से निकाला जाएगा। जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि वरघोडा रविवार को प्रातः 8 बजे जैन स्थानक से रवाना होगा जो गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ पुनः जैन स्थानक पहुंचेगा । गांव के सभी धर्म प्रेमी बंधु बालक बालिकाएं भाग लेगी। मुमुक्षु कोमल की दीक्षा 2 मार्च 2025 को ब्यावर शहर में संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर गुरुदेव धर्म मुनि जी महाराज के श्री मुख से होगी। मुमुक्षु कोमल महासती प्रवचन प्रभाकर धैर्य प्रभा जी की शिष्या होगी।