441
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। मेवाड़ के शंखेश्वर श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ का जन्म कल्याणक महोत्सव मेला 25 दिसम्बर से शुरू होगा।
बरसो से पारंपरिक रूप से मेला चला आ रहा कमेटी द्वारा पार्श्वनाथ भगवान का मेला प्रतिवर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा इसी के तहत ट्रस्ट मण्डल के मंत्री अनीश कोठारी स्थानीय अशोक चपलोत, महेंद्र सेठ ने गांव गांव जाकर श्री संघ में पोष दशम पर पधारने का निमंत्रण दिया इसबार पोषी दशम पर
मेवाड़ देशोद्वारक आचार्य श्री जीतेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.के शिष्य आचार्यश्री निपुण रत्न सूरीश्वरजी म.सा आदि ठाना 6 व साध्वीजी आदि ठाना 6 की शुभ निश्रा में तीसरा उपधान भी चल रहा है और अठम तप यानी तेले की तपस्या भी कराई जाएगी जो 24 दिस.से 26 दिस. तक तीन दिन के तेले होंगे हरबार की तरह इसबार भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक पर तीन रथ में वरघोड़ा का आयोजन होगा जो पहली बार है
उपधान तप की आराधना और तीन तीन तीर्थो की भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा निमित्त रोजाना मेवाड़ के अलग अलग संघो से महिला मंडलो के द्वारा पंच कल्याणक पूजा और स्नात्र पूजा भक्ति के माध्यम से कराई जा रही है इसी निमित्त आज उदयपुर से मेवाड़ महिला मण्डल के 90 महिला सदस्यों ने तीर्थ पर सुबह अष्ट प्रकारी पूजा का लाभ लिया फिर पंच कल्याणक और स्नात्र पूजा का लाभ लिया जिसमे भजनों पर झुमती नाचती हुई पूजा की 4 दिसम्बर से शुरू हुआ पंचकल्याणक पूजा रोजाना भिन्न भिन्न गाँवो से आरहे है जो 22 जनवरी तक चलेगा।