315
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। पाटीदार समाज मेवाड़ की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समाज अध्यक्ष बगदीराम पाटीदार की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ। यह यह बतादे की क्षेत्र के खेताखेड़ा गांव में आयोजित इस बैठक के दौरान 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। पाटीदार समाज मेवाड़ की 12 वीं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक में प्रतियोगिता में टीमों के रजिस्ट्रेशन, खेल मैदान, खिलाड़ियों के रात्रि विश्राम व टीमों के प्रभारियों आदि तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समाज के अध्यक्ष बगदी राम पाटीदार नंगावली, महामंत्री जीतमल पाटीदार खेताखेड़ा, उपाध्यक्ष ईदरमल पाटीदार, कोषाध्यक्ष नंद कुमार पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक बगदी राम कुलमी, पूर्व महामंत्री विजय प्रकाश पाटीदार, गोकल कुलमी भुतखेडा, केलाश कुलमी सहित समाज के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।