views

सीधा सवाल। चिकारडा। क्षेत्र के मंडफिया थाना इलाके के सुजा खेड़ा में पेट्रोल पंप के समीप राजधानी बस सर्विस की निंबाहेड़ा से उदयपुर जा रही बस पलट गई जिससे बस में बैठे लोगों में से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से तीन को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। जानकारी में सामने आया है कि ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार राजधानी बस सर्विस की एक बस निंबाहेड़ा से उदयपुर की ओर जा रही थी जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक सवारियां सफर कर रही थी इसी दौरान सुजा खेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप बस पलटी खा गई मौके पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को चिकित्सालय लाया गया वहीं अन्य लोगों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि बस ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसें समय बचाने के लिए लगातार तेज गति से चलती है पूर्व में भी इस मार्ग पर इस प्रकार के हाथ से सामने आते रहे हैं लेकिन इन निजी बसों की गति को नियंत्रित करने के लिए किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किया जा रहे हैं ऐसे इस बात की संभावना है कि प्रशासन को और जिम्मेदारों को किसी बड़े हाथ से और जनहानि का इंतजार है इसके बाद इन पर लगाम लगाने की कार्रवाई की जाएगी।