views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक गंभीर सड़क हादसा पेश है जहां सांवरिया जी दर्शन जा रहे दर्शनार्थियों की स्कॉर्पियो ओवर स्पीड के चलते पहले सड़क के डिवाइडर और बाद में दूसरी ओर आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौत हो गई वही तीन घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है। स्कार्पियो सवार उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के निवासी है। जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के निवासी सात लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर चित्तौड़गढ़ के सांवरिया जी दर्शन करने आ रहे थे, इसी दौरान निंबाहेड़ा के कोतवाली थाना इलाके में बांगेड़ा मामादेव गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर स्पीड के चलते स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर से टकरा गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भाम्बी की मौत हो गई वही दीपक, योगेश और सुनील नाम के व्यक्ति इस हादसे में घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं वहीं घायलों का निंबाहेड़ा में उपचार किया जा रहा है परिजनों को सूचना दी गई है।

