1218
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। नेमाटोड (सूत्रकृमि) किट खाद्य और बागवानी फसलों को अदृश्य रूप से नुकसान पहुचा कर किसानों के लिए अभिशाप के रूप में साबित हो रहे हैं। इसको लेकर किसान अनभिज्ञ रहते हुए फसलों से नुकसान उठा रहे हैं। जागरूक किसानों द्वारा इस विषय को लेकर राजस्थान कृषि महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर को जानकारी देने पर महाविद्यालय की टीम किसानों के खेतों पर पहुंची। जहा पर इसमे डॉ दीपक कुमार और डॉ राम नारायण कुम्हार की सर्वेक्षण टीम ने बताया कि नेमाट्रोड के सूक्ष्म आकार और स्पष्ट लक्षण उत्पन्न न होने के कारण, किसान आम तौर पर नुकसान के बारे में अनभि रहते है। नेमाटोड से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए नेमाटोड वैज्ञानिकों की एक सर्वेक्षण टीम ने गेहूं और जौ पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी) के तहत गेहूं और जौ नेमाटोड के लिए किसानों के खेतों का दौरा किया। सूजा खेड़ा सहित आसपास के गाँवो के किसानो से मुलाकात कर पादप परजीवी नेमाटोड से संक्रमित पोधे और मिट्टी के नमूने एकत्रित किये। इस दौरान डॉ. दीपक कुमार ने किसानो को गेहू के पुट्टी नेमाटोड के लक्षण दिखाए, जिसमे जड़ो पर मोतिनुमा सफ़ेद रंग की मादा की पहचान बताई और उसके प्रबंधन उपायों के बारे में भी बताया। इसके साथ साथ वैज्ञानिकों ने सुजाखेडा गाँव के पॉलीहाउस के किसान कैलाश चन्द्र जाट, मुकेश जाट प्रह्लाद जाट से मुलाकात कर नेमाटोड के संक्रमण से होने वाले नुकसान के बारे में बातचीत की। ने पॉलीहाउस किसानों ने निमेटोड रहित विकल्प के बारे में चर्चा की। डॉ. राम नारायण कुम्हार ने टमाटर की फसल में जड़-गाठ नेमाटोड का भारी संक्रमण दिखाते हुए उनके प्रबंधन के विकल्पों पर सुझाव दिया। इस सर्वेक्षण टीम के साथ राज कुमार वर्मा (विद्यावाचस्पति) ने फसलो से मिट्टी और पौधों की जड़ें के नमूने एकत्रित किये। अफीम में नेमाटोड जैसे लक्षण दिखने के बारे में अफीम उत्पादकों की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिकों ने अफीम के खेतों का भी दौरा किया । प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र किये।