882
views
views
जिले से 30 और पाली विभाग से 70 श्रद्धालु इस यात्रा में हुए शामिल

सीधा सवाल
पाली। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित वार्षिक बाबा बुढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा शनिवार को जम्मू तवी रेल से रवाना हुई। जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि यह यात्रा हर साल पूरे भारत से श्रद्धालुओं को बाबा बुढ़ा अमरनाथ के दर्शन के लिए ले जाती है। यात्रा का उद्घाटन 27 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आश्रम में होगा।
विभाग यात्रा प्रमुख प्रवीण परिहार ने बताया कि यात्रा 26 जुलाई से 3 अगस्त तक बाबा बुढ़ा अमरनाथ और 4 से 8 अगस्त तक बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन के लिए आयोजित होगी। पाली जिले से 30 और पाली विभाग से 70 श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हैं। 30 जुलाई को बाबा बुढ़ा अमरनाथ के दर्शन के साथ माता वैष्णो देवी, सुंदरबनी, शिवखोड़ी, जम्मू राम मंदिर और जम्मू भ्रमण भी यात्रा का हिस्सा होगा। यात्रा 3 अगस्त को पाली वापस पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें रवाना किया गया। इस अवसर पर भीमराज चौधरी, केलाश परिहार, महेंद्र सीरवी, लादुराम सेन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
