1995
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तो भाईयो ने बहनों की रक्षा का संकल्प व्यक्त किया ।इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र में सुखानंद तीर्थ स्थल के निकट संचालित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम में संतो के सानिध्य में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । संत सत्यानंद सरस्वती वृंदावन,आसान दरियानाथ महंत लालनाथ महाराज, गोशाला अध्यक्ष पुष्कर शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओ ने गौमाता एवं पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर मदन गोपाल धाकड,मुकेश बगड़ ओम प्रकाश बीर, दिलीप नायमा मनीष संगीतरा सहित गोपालक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।