views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कीर समाज की बेटी साथ हुए गैंगरेप और हत्याकाण्ड से जुड़े समस्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कीर समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा हरिवंश कीर समाज प्रदेश समिति के नेतृत्व में सोमवार 11 अगस्त को जिला कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन कर कीर समाज की बेटी को इंसाफ दिलाने का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने बताया कि गत दिनों सिंचाई नगर कीरखेड़ा निवासी कीर समाज की 11वीं कक्षा में अध्ययनरत स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या से समाज में भारी रोष व्याप्त है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसी मांग को लेकर कीर समाज का धरना प्रदर्शन होगा तथा मुख्य आरोपी सहित इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष ने समस्त समाज बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में सोमवार 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आह्वान किया।