views
आलाखेड़ी में मंत्री दक ने किया एक करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण
सीधा सवाल। डूंगला। जनता सर्वोपरि- विकास हमारा संकल्प है । राजनीति का वास्तविक उद्देश्य जनता की सेवा करना है। हमारी सरकार ने जनता की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी है । उक्त बात आलाखेड़ी में आयोजित समारोह में बड़ीसादड़ी विधायक व सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कही । वही एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण किया । भजनलाल शर्मा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए शिक्षा, चिकित्सा और ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपये किसानों के खातों में स्थानांतरित करने और सहकारिता विभाग के माध्यम से 75 लाख लोगों को सम्मान निधि प्रदान करने की उपलब्धि पर जोर दिया। साथ ही वागन बांध परियोजना में 20 करोड़ रुपये के कार्यों को गति देने की घोषणा की। इसके साथ ही सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए आलाखेड़ी से कचुमरा तक मुख्य सड़क निर्माण की घोषणा की। यह सड़क जहा एक ओर आवागमन को सुगम बनाएगी वही आर्थिक विकास को गति देगी। इसके साथ ही आलाखेड़ी में सामुदायिक डोम और शौचालय। खुला बरामदा और सीसी कार्य। श्मशान विकास और राधा कृष्ण गौशाला में डोम निर्माण का लोकापर्ण भी किया। इन कार्यो के साथ भामाशाह हीरालाल मेनारिया परिवार और चुन्नीलाल, ख्याली लाल को जमीन भेंट करने के लिए मंत्री दक ने उन्हें ऊपरना पहनाते हुए अभिनंदन पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की। वहीं आलाखेड़ी में चल रहे झूला महोत्सव में भी शिरकत कर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया । इस मौके पर
प्रधान नन्द लाल मेनारिया, मंडल अध्यक्ष पूरण मलअहीर, प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भुरकिया, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पूर्व उप प्रधान किशन लाल अहीर, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया, उप प्रधान रणजीत सिंह , मंडल अध्यक्ष मंगलवाड भेरुलाल गायरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, मंडल महामंत्री मुकेश व्यास, श्याम लाल गुर्जर, ऊँकार जाट, हरक लाल जनवा, गोपाल लाल धाकड़, विजय सिंह सारंगदेवोत, मदन व्यास, मदन सालवी, राधेश्याम शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह सारंगदेवोत ने किया।