views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम. डी. चोपदार के चित्तौड़गढ़ प्रथम आगमन पर उनका उदयपुर रोड स्थित होटल सहयोग में भव्य स्वागत किया गया।
मदरसा बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष सैयद अकरम अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने माला पहनाकर चोपदार का इस्तकबाल किया।
अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चोपदार ने कहा कि पूरे प्रदेश में विभागीय प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, संभागवार सम्मेलन आयोजित होंगे, जिला समन्वयक बनाए जाएंगे और सभी की सहमति से नई सक्रिय कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा पर जोर देने, मदरसों के आधुनिकीकरण एवं उच्चस्तरीय शिक्षा के प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में अशफाक शेख सावा, पूर्व पार्षद आरिफ अली एडवोकेट, असरा सोसायटी के सिद्दीक नूरी सहित कई वक्ताओं ने चेयरमैन का स्वागत किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता इनुश शेख ने किया।
इस अवसर पर भदेसर कब्रिस्तान सदर मोहम्मद हुसैन, हाजी मुराद सहित बड़ी संख्या में भदेसर क्षेत्रवासियों ने भी चोपदार का स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में इमरान खान, सिराज खान, जाकिर खान, इस्लाम मोहम्मद, मोहम्मद रईस, कांग्रेस नेता शोभा लाल गुर्जर, बगदु सिंह, प्रकाश मेघवाल, पिंटू एरवाल, नबी मोहम्मद, सईद शेख, शोएब शेख, जैनुल शेख, सईद अंजुम, हाजी मुराद, शाहिद खान, शौकत भाई, आरीफ मोहम्मद, अलताफ नीलगर, मोहम्मद इलियास, शोयब सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।