1659
views
views
मांगरोल खंड के विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में सनातनी हुए सम्मिलित

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालय अरनिया जोशी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मांगरोल खंड के तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मांगरोल खंड के तत्वावधान में रविवार को अरनिया जोशी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संत श्री भरत गिरी जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह आयोजित किया गया।
अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह का शुभारंभ विधिवत रूप से संत श्री भरत गिरी जी महाराज ने भारत माता की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह के प्रारंभ में परम पूज्य संत महंत श्री भरत गिरी जी महाराज ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि अखंड भारत की संकल्पना बहुत दूर नहीं है,भारत का प्रत्येक सनातनी अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ते देख रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश का सनातनी लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसे कुर्कत्यों को देख और सहन कर रहा है वह सनातन धर्मियों की सहनशीलता की पराकाष्ठा है ना कि कमज़ोरी की। धर्मांतरण पर दो टूक बोलते हुए महंत भरत गिरी जी ने कहा कि जिस तरह से धर्मांतरण गैंगों के खुलासे हो रहे हैं वह बहुत ही वीभत्स है और सनातनियों के लिए चिंता का विषय है और इस संकट को दूर करने का एक मात्र उपाय है कि हम अपने धर्म का पालन पूरी तन्मयता से करें और अपने बंधु बांधवों का हर परिस्थित में सहयोग करें और पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े रहें।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद पूर्व विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में समारोह में उपस्थित सनातनियों का आह्वान करते हुए कहा कि जाति पाती के भेदभाव से दूर होकर हम सभी सनातनी बंधु बांधव हैं इसलिए अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में हमारा जातिवाद से ऊपर उठकर मात्र सनातनी हो जाना ही एक मात्र सकारात्मक कदम है जिसके लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना ही होगा। उन्होंने कहा कि विधर्मियों द्वारा जिस प्रकार से हमारी युवा पीढ़ी विशेषकर बहिन बेटियों को टारगेट किया जा रहा है यह हमारे लिए आने वाले खतरे का स्पष्ट संकेत हैं इसलिए हमें अपने धर्म और धार्मिक आस्था के प्रति पूरी आत्मशक्ति के साथ सजग रहना ही होगा,उन्होंने कहा कि हमें अपनी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को आत्मगौरव और सर्वश्रेष्ठता के साथ अंगीकार करना ही सच्चे अर्थों में वृहद हिंदुत्व और समर्थ राष्ट्रवाद है।
अरनिया जोशी में आयोजित उक्त समारोह में विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री भरत पालीवाल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक महेश बजरंगी,जिला सह मंत्री दिलीप जायसवाल, नगर मंत्री रजनीश गोठवाल, प्रखंड समरसता प्रमुख प्रेमचंद धाकड़,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख विनोद पुष्करणा,प्रखंड सह मंत्री यशवंत पाटीदार,प्रखंड सह गौ रक्षा प्रमुख संदीप जैन, खंड संयोजक बबलू सिंह चौहान, कृष्णकांत पालीवाल,निर्मल धाकड़, शुभम धाकड़, धीरज पालीवाल बजरंग दल ग्राम संयोजक अरनिया जोशी,कार्यक्रम के सहयोगी हेमशंकर चारण, राजेन्द्र चारण (राजू) एवं मांगरोल खंड से आए सभी कार्यकर्ता और सनातन धर्मावलंबी उपस्थित रहे। समारोह में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की विशेष उपस्थिति सराहनीय रही।
अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह का संचालन प्रखंड सह मंत्री विनोद पुष्करणा ने किया,समारोह के प्रारंभ में प्रखंड सह संयोजक उदयलाल धाकड़ द्वारा आचार पद्धति संपन्न कराई गई एवं भारत माता की आरती के उपरांत समारोह के समापन पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
