189
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन लिमिटेड सिंहपुर द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय भवन में रंगरोगन कराया। विद्यालय भवन के रंगरोगन होने से भवन आकर्षित हो गया। फाउंडेशन द्वारा की गई सहायता पर पीईईओ डॉ. बादाम चौधरी, संस्था प्रधान गिरिराज सोमानी, स्टाफगण जोनसिंह मीणा, मनीष मीणा, निशा गुप्ता, संगीता चौहान, शांता राजपूत सहित समस्त ग्रामवासियों ने फाउंडेशन का आभार जताया।