252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जन चेतना सेवा समिति के वृक्ष मित्रों ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए गंगरार क्षेत्र के लाडपुरा गांव में अमरूद एवं आंवला के 51पौधों का वितरण किया। जिसमें वृक्ष मित्र कन्हैया लाल जाट,अर्जुन वैष्णव,जगदीश बंजारा कैलाश चंद्र तेली मौजूद रहे समिति संचालक वृक्ष मित्र शिवराम वैष्णव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत इस बार क्षेत्र के गांवों में एवं मुख्य चौराहों पर निःशुल्क पौधे वितरण शिविर लगाकर प्रकृति के महत्व के बारे जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही समिति संचालक ने बताया कि इस बार उनकी नर्सरी में दस हजार फलदार पौधे तैयार किए गए हैं। जिसमें फलदार पौधे अमरूद,आंवला,नींबु,आम,कटहल,बेलपत्र,शहतूत,एवं छायादार पौधों में करंज, गुलमोहर ,कचनार,शीशम,पीपल,पारस पीपल बरगद ,नीम के पौधे तैयार किए गए हैं जिनको रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक नर्सरी से वितरण किए जाते है और अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाकर भी वितरण किए जा रहे हैं इनके द्वारा लगाए गए पांच हजार पौधे अभी जीवित हैं एवं इस वर्ष दो हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने के लिए प्रत्येक गांव में एक वृक्ष प्रमुख नियुक्त किया जा रहा हैम और वृक्ष मित्र भी तैयार किए जा रहे हैं, जो पौधें लगाने के बाद उनकी देखरेख करने का कार्य करेंगे इसी योजना से तक लगाए गए पौधों को जीवित रखा गया है जो अभी बड़े वृक्ष बन चुके है अब तक जिले में 174 जगहों पर पौधारोपण एवं निःशुल्क पौधे वितरण कार्यक्रम कर चुके हैं।