views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को बिजली सुधार कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन बस्ती स्थित एक मकान में बिजली लाइन बंद होने की शिकायत पर ठेका पद्धति में कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन को मौके पर भेजा गया। लाइन सुधारते समय 23 वर्षीय हेमराज पुत्र रामचंद्र सालवी निवासी गंगरार करंट की चपेट में आ गया।
मौके पर मौजूद संविदा कर्मी भंवरलाल ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट से झुलस गया। घायल हेमराज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला मुख्यालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सालवी समाज व अन्य समाजसेवी जिला चिकित्सालय सांवलिया जी पहुंच गए। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर चर्चा हुई। ठेका कंपनी ने मृतक परिवार को साढ़े बारह लाख रुपए की आर्थिक सहायता व पत्नी को पेंशन देने पर सहमति जताई। मृतक हेमराज का विवाह मात्र एक वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी छह माह की बच्ची भी है।
जानकारी के अनुसार बिजली सुधार कार्य के दौरान शटडाउन नहीं लिया गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं, संविदा कर्मियों का कहना है कि कंपनी द्वारा समय पर उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते, जिससे उन्हें आए दिन जान का खतरा बना रहता है।
मौके पर उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत, थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच, सहायक अभियंता किशन अमेरिया, कनिष्ठ अभियंता राजेश चावला सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोग मौजूद रहे।