views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव बुधवार को नेजा निशान यात्रा और ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। नाहर सिंह माता मंदिर से शुभारंभ हुई नेजा यात्रा में गांव के प्रमुख पंच पटेल और पुजारी देवी लाल भील की उपस्थिति रही। पुजारी द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना के बाद ढोल-धमाकों के साथ जुलूस प्रारंभ हुआ।
भक्तों की बड़ी संख्या ने इस यात्रा में भाग लिया। नेजा यात्रा पिपलाज माता मामा देव मंदिर, रेबारी बावजी ढाबा माता मंदिर व पुराने बस स्टैंड होते हुए सरवर तट तक पहुँची। यात्रा में शामिल सभी मंदिरों के पुजारी भावपूर्ण होकर यात्रा में शामिल थे।
बालिकाएं सिर पर कलश एवं ज्वारा लिए चलीं, वहीं ग्रामीण दूध-दही पिलाकर और इत्र भेंट कर आशीर्वाद लेते रहे। सरवर तट पर भोपाओं ने आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी भी सुनाई।
जुलूस पुनः रवाना होकर अपने-अपने मंदिरों तक पहुँचा। इस दौरान बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़ और बीट इंचार्ज दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।