views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। असत्य पर सत्य की विजय पर्व विजयादशमी पर लक्ष्मीपुरा दुर्गा माता पांडाल में बड़े बुजुर्ग व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मंगलवार 30 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शस्त्र व कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लोधा ने कहा कि वर्तमान समय परिस्थितियों के चलते शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का ज्ञान आवश्यक हो गया है। सभी हनुमान भक्त हनुमान मंदिर तो सभी जाते ही है जहाँ प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीस पाठ हो रहा है, लेकिन कई जगहों पर एक साथ मिलकर सामूहिक पाठ नहीं कर पा रहे हैं। प्रत्येक सनातनी को हर मंगलवार हनुमान मंदिर पहुँच कर रात्रि साढ़े 7 बजे इकट्ठे हो कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने का नियम बनाना चाहिये, इसके पश्चात् एक दूसरे की समस्या सुन कर समाधान का प्रयास भी करना चाहिये। हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार करना, शास्त्रों का ज्ञान अपने बच्चों को भी देना होगा। संस्कृत भाषा के श्लोक का अध्ययन करे जिससे आवाज में मिठास आ सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार हनुमान चालीसा केन्द्र खुलवाएं जा रहे हैं।
इस मौके पर लक्ष्मीपुरा ग्राम गौ रक्षा अध्यक्ष मुकेश लोधा, ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, अखाड़ा सह प्रमुख श्यामसुंदर लोधा, लेहरू लोधा, नारायण लोधा, रामलाल लोधा, बाबू लाल लोधा, मिठू लोधा, बालू लोधा, राजू लोधा, कैलाश लोधा, राजू कलाल,लेहरू भांभी, किशन रेगर, मुकेश रावत, मनोज लोधा, तेजपाल लोधा, रमेश लोधा, चंद्रप्रकाश लोधा, जगदीश लोधा, उदय लोधा, वेणीराम लोधा, तेजपाल लोधा, रतन लोधा, सुरेश मेघवाल, सहित मातृशक्ति व ग्रामवासी उपस्थित रहे।