views
सीधा सवाल। बेगूं। मादक पदार्थ विरोधी अभियानों के क्रम में, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के सिंगोली प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने 29 सितंबर को बेगूं क्षेत्र के सेमलिया-खरडी मार्ग पर एक मारुति ऑल्टो K10 कार से 70 किलो से अधिक अफीम का भूसा जब्त किया है। कार्यवाही के दौरान कार में सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियानों के क्रम में, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मध्य प्रदेश इकाई के निवारक दल के अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 29 सितंबर को एक अभियान चलाया।इस अभियान के दौरान सीबीएन के सिंगोली प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में सेमलिया-खरडी मार्ग पर एक मारुति ऑल्टो K10 कार को रोकने का इशारा किया गया है। इस दौरान कार सवार सीबीएन टीम को दूर से ही देखकर कार को छोड़कर खेतों में भाग गए, जिसका सीबीएन टीम के आधिकारियों ने पीछा भी किया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इधर सीबीएन अधिकारियों ने नियमानुसार कार की तलाशी ली, तो कार से चार बैग में भरा 70.670 किलोग्राम अफीम का भूसा बरामद किया। प्रतिबंधित सामग्री सहित कार को सीबीएन सिंगोली कार्यालय लाया गया, जहाँ कानूनी औपचारिकताओं के अनुसार जब्ती की कार्यवाही पूरी की गई। इसके बाद, एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।