views
दशहरा मैदान पर आयोजित ड्रोन शो ने जगाई देशभक्ति की अलख, वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ मेला ग्राउंड
निम्बाहेड़ा।
नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं राष्ट्रीय दशहरा मेला में मेला आयोजन समिति संरक्षक, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देशन में
मीरा रंगमंच पर आयोजित की जा रही रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत मंगलवार की रात्रि भक्ति, संगीत और देशभक्ति के अद्भुत संगम के रूप में यादगार रही। मीरा रंगमंच पर हिमाचल के लोकप्रिय गायक हंसराज रघुवंशी ने जैसे ही अपनी गायकी का जादू बिखेरा, हजारों की संख्या में मौजूद श्रोता उनके साथ सुरों की गंगा में बहते चले गए।
नगर परिषद निम्बाहेड़ा आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि रघुवंशी ने शुरुआत प्रसिद्ध भजन "जय शिव शंकर" से की, जिसे सुनकर उपस्थित भक्तगण झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। इसके बाद जब उन्होंने "ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय" गाया तो मंच के सामने बैठे युवा और महिलाएं भक्ति रस में झूमते हुए गीत के बोल दोहराने लगे। हंसराज रघुवंशी की आवाज में "शंकरा-शंकरा, महादेव शंकरा" गूंजते ही पूरा वातावरण दिव्यता और श्रद्धा से भर गया। देर रात तक चली उनकी प्रस्तुति में श्रोताओं ने मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर साथ दिया, जिससे पूरा पंडाल एक अद्भुत दृश्य में बदल गया। मंगलवार की रात्रि में आयोजित हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम ने मेले में उपस्थित हर व्यक्ति के दिल पर गहरी छाप छोड़ी।
ड्रोन शो ने जगाई देशभक्ति की अलख
कार्यक्रम के आरम्भ में भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया। जैसे ही आकाश में तिरंगे का रूप बनता गया और भारत माता व सैनिकों की झांकी उभरकर आई, पूरा मेला ग्राउंड "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गुंजायमान हो उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस शो को देखकर रोमांचित हुए। हजारों मेलार्थियों की उपस्थिति में आयोजित ड्रोन शो ने देश प्रेम की अलख जागते हुए हर शख्स को देशभक्ति की गंगा में बहा ले गया।
मेले में आए दर्शकों ने नगर परिषद निम्बाहेड़ा के द्वारा किये गए नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ओर जहां हंसराज रघुवंशी के भक्तिमय भजनों ने उन्हें शिव भक्ति के रस में डुबो दिया, वहीं ड्रोन शो ने उनके दिलों में देशभक्ति का उत्साह और गर्व भर दिया।
जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
राष्ट्रीय दशहरा मेला के नवें दिन मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस निम्बाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़, श्री सांवलिया जी मंदिर मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी तथा जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा व मांगरोल के टेक्निकल हेड राजेश सोनी, एच आर हेड प्रभाकर मिश्रा, कॉमर्शियल हेड रावेन्द्र गर्ग एवं माइंस हेड यतेंद्र शर्मा आदि सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां शेरावाली के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचौली, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, ग्रामीण मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाटीदार, राधेश्याम टेलर, उपाध्यक्ष जगदीश माली, नरेश आमेटा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़, जिप सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़ कनेरा सहित जेके सीमेंट के भुवनेश सिंह, दुष्यंत सिंह, जितेंद्र सिंह शक्तावत, श्याम शर्मा, पुलकित गौर, संदीप चौधरी, राहुल कुमार सिंह, शिवपाल सिंह एवं घीसालाल स्वामी आदि ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों एवं मेजबान ने मिलकर भजन गायक हंसराज रघुवंशी का उपरना, शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
श्री रामचरित नवपरायण पाठ का हुआ समापन
नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रांगण स्थित अशोक वाटिका में श्री रामचरित मानस मण्डल श्री हाथिवाला मंदिर निम्बाहेड़ा व नगर परिषद निम्बाहेड़ा के अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा श्री रामचरित नवपारायन पाठ का समापन कर व सुंदरकांड, शिव रुद्राक्षटम, हनुमानाष्टक, हनुमान चालीसा की पूर्णाहुति दे कर यज्ञ सम्पन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद निम्बाहेड़ा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एव रामचरित मानस मण्डल श्री हाथिवाला मंदिर के सरंक्षक नरेंद्र धूत, रमेश चंद्र आगार, अध्यक्ष तरुण आगार, उपाध्यक्ष नरेंद्र आगार, कपिल नामधरानी, महामंत्री सुनील जाजू, अभिषेक धूत, सचिव श्याम शारदा व विकास खोकटा, टीकम शारदा आदि मौजूद रहे।
आज होगी नाईट किंग की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि 2 अक्टूबर, गुरुवार को मीरा रंगमंच पर नाईट किंग म्यूजिकल ग्रुप, जोधपुर द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा मय रशियन इन्टरनेशनल परफोर्मर, मुम्बई-दिल्ली डांस ट्रूप के साथ प्रस्तुति दी जाएगी।
आज होगा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले के साथ कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन
रावण दहन से पूर्व ड्रोन शो के माध्यम से आसमान पर दिखेगी रामायण
नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं 11 दिवसीय दशहरा मेला के अंतर्गत 2 अक्टूबर, गुरुवार को सायं दशहरा मैदान में रावण के पुतले के साथ ही उसके भाई कुंभकरण एवं पुत्र मेघनाथ के पुतले का भी दहन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए रामलीला मंच प्रभारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि रावण के विशालकाय पुतले के साथ उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।
राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 में रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 अक्टूबर, गुरुवार को रावण दहन से पूर्व रामलीला के कलाकारों के द्वारा श्री राम-रावण संवाद, युद्ध का मंचन किया जाएगा, ततपश्चात रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
कमिश्नर खटूमरा ने बताया कि मेले में आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीनों पुतलों के एक साथ दहन से पूर्व इस वर्ष खुले आसमान में ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों मेलार्थियों को रामायण का वृतांत सुनाया व दिखाया जाएगा।