1302
views
views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के जाडाना के मजरा ओडो का खेड़ा में तार जाली काटकर सरकारी नर्सरी में मवेशी चराने को लेकर दो भाइयों के खिलाफ मामला बुधवार को थाने में दर्ज हुआ। विडिओ ने रिपोर्ट दी की वर्ष 2024 में वर्षा काल में सघन वृक्षारोपण के तहत गांव के चारागाह में 1000 पौधे लगाए गए। पौधे विकास कर रहे थे। इसी दरमियान ओडो का खेड़ा निवासी रतन लाल व उसके भाई जमनालाल पुत्र उगमा ओड ने तीन जगह से नर्सरी की तार जाली को काटकर नर्सरी में भैंसे व बकरियां चरा दी। जिससे नर्सरी पूरी तरह नष्ट हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।