views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह-2025 का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (01 अक्टूबर 2025) के अवसर पर किया गया। इस उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंतीलाल चण्डालिया, महासचिव राधेश्याम आमेरिया, ओमप्रकाश आमेरिया, अनिल सिसोदिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उप निदेशक जितेन्द्र कुमार गढ़वाल ने समाज कल्याण सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)
प्रभा गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशील है तथा जिला प्रशासन हमेशा वरिष्ठजनों की सहायता हेतु तत्पर रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वरिष्ठजनों के अनुभवों से प्रेरणा लें और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें।
पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने भारतीय संस्कृति में चार आश्रमों का महत्व बताते हुए वरिष्ठजनों के जीवन अनुभवों को भावी पीढ़ी के लिए अमूल्य धरोहर बताया। वरिष्ठ नागरिक मंच के बसंतीलाल चण्डालिया व राधेश्याम आमेरिया ने समाज व राष्ट्र निर्माण में वरिष्ठजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पेनल अधिवक्ता भारती गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों को श्रीफल, माला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार की एल्डर हेल्पलाइन 14567 की जानकारी भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश आमेरिया ने किया तथा आभार उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा व्यक्त किया गया।