views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गांधी जयंती के अवसर पर सिंहपुर ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष ग्राम सभा में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने ग्रामवासियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी और उपस्थित लोगों को बाल विवाह की सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बताया गया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है। टीम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल किया जा सकता है। ग्राम सभा में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी पारस राम, कनिष्ठ सहायक बाबूलाल, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, केस वर्कर इरफान शोरगर, सीमा राजोरा तथा ग्रामीणों में मनोज माली, मनीष जयशवाल, कैलाश परासर, रतन भील सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।