views
शतायु मतदाता लोकतंत्र के प्रहरी - एसडीएम पंचोली
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के की मतदाता भाग संख्या 81 बूथ नंबर 3 (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन निंबाहेड़ा ) की 100 वर्षीय मतदाता श्रीमती केसर देवी वीरवाल का उनके निजी आवास पर निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली,विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक,नायब तहसीलदार दिव्येशकान्त परमार ,भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप मोदी आदि की विशेष उपस्थिति में मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना व पुष्प माला पहनाकर व शाल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया एवं उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी पंचोली ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य वृद्धजनों के प्रति सम्मान प्रकट करना तथा उन्हें समाज में सक्रिय भागीदार बनाए रखने की प्रेरणा देना है। उपखंड अधिकारी पंचोली ने कहा कि मतदाता सूची में शतायु नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि वे आज भी लोकतंत्र के प्रहरी हैं। उपखण्ड अधिकारी, विकास पंचोली ने बताया कि चुनावों में वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता केन्द्र पर व्हील चेयर, रैप, स्वयंसेवक, आने-जाने की निःशुल्क परिवहन सुविधा, कतार-रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था की है। इतना ही नहीं, आप फॉर्म 12डी भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान कर सकते हैं। उन्होने बताया कि वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधानसभा निम्बाहेड़ा में सम्मान समिति (बीएलओ, सुपरवाईजर, ग्राम पटवारी, पंचायत सचिय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के सदस्यो द्वारा कुल 88 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके उपखंड कार्यालय के कार्मिकगण व बीएलओ राजेश जैन एवं 100 वर्षीय शतायु मतदाता केसर देवी वीरवाल के परिवारजन पारस वीरवाल, मदन वीरवाल, ओमप्रकाश वीरवाल,सृजल वीरवाल, सुशीला वीरवाल,नीरज वीरवाल आदि उपस्थित रहे।