777
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री राणा पूंजा भील विकास समिति एवं भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति की ओर से भील यौद्धा राणा पूंजा की जयंती 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान शोभायात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा।
जिला उपाध्यक्ष शंभूलाल सेगवा ने बताया कि इस 5 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जिसमें समाज के महिला, पुरुष, युवा आदिवासी परम्परानुसार नृत्य करते हुए सम्मिलित रहेंगे। शोभायात्रा कलेक्ट्री चौराहा, सुभाष चौक, गोल प्याऊ, सुभाष चौक, पन्नाधाय बस स्टेण्ड होते हुए गांधीनगर स्थित राणा पूंजा भवन पहुँचेगी जहाँ सभा का आयोजन होगा। इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।