views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी ने भादसोडा मंडल का नया अध्यक्ष पूर्व सरपंच राकेश लड्डा को नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। गुरुवार को बानसेन बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ता राकेश लड्डा को जुलूस के रूप में लेकर सांवलिया जी मंदिर पहुंचे, जहां परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया और सभी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर राकेश लड्डा ने कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। स्वागत समारोह और मंदिर दर्शन के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकी दास वैष्णव, मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी, हरिराम गाडरी, भेरूलाल सोनी, पूर्व मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मिठू सिंह, शंभूलाल जाट जेतपुरा, कन्हैया वैष्णव सरपंच बानसेन, सूर्यपाल सिंह गुढ़ा, हरीश तलेसरा भादसोड़ा,एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि खटीक, रमेश चंडालिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भादसोड़ा, देवी लाल जाट, धनराज जाट, रतन जाट, बानसेन उप सरपंच मांगीलाल लोढ़ा, हिम्मत सिंह नाहर, हितेश नाहर, कोमल जैन, पूर्व सरपंच रमेश सोनी, पूर्व उपसरपंच नारायणलाल जाट, सोनू शर्मा, मुस्ताक अहमद, विजय लड्ढा, नाहरगढ़ सरपंच सौसर बाई जाट आदि कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।