735
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्रामीण सेवा षिविर के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशलगढ़ की मजना बाई पति राजूलाल को आवास स्वीकृत किया गया था। सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के तहत तीनों किस्तों की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। साथ ही, नरेगा के माध्यम से 90 दिवस का रोजगार भी प्रदान किया गया, जिससे निर्माण कार्य के दौरान आर्थिक सहायता मिली।
लाभार्थी ने बताया कि अब वे अपने परिवार के साथ बारिश के दिनों में सुरक्षित और मजबूत पक्के घर में निवास कर पाएंगे। यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा अनुभव है। लाभार्थी ने राज्य सरकार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिसने उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया।