views
सीधा सवाल। बिनोता। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन गुरुवार को बिनोता ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में हुआ। आयोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा जयपुर से पहुंचे, साथ ही चित्तौड़गढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने भी शिविर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि शिविर में अब तक 10 पुस्तैनी पट्टे, 108 राजस्व शुद्धिकरण, 6 आपसी बंटवारे, 57 नामांतरण और 10 विद्युत आपूर्ति संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के वीडियो राम मीणा ने बताया कि शिविर में तहसीलदार घनश्याम जरवार, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार दिव्यांश कांत, सीबीओ अरविंद मूंदड़ा, प्रिंसिपल डॉ. हीरा लाल लुहार, गिरदावर रेहाना मेडम, डॉक्टर दिनेश मेघवाल, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग से अभिनव चावला, कृषि विभाग से कमलेश नागर, बैंक से सौरभ शर्मा, पटवारी मनोज चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
भवानी सिंह देथा ने शिविर में लगे सभी विभागों के काउंटरों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने शिविर में बैठे बुजुर्गों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याओं का कारण पूछा और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वरलाल मीणा, पुखराज चपलोत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।