views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला सम्मेलन रविवार 5 अक्टूबर रविवार को स्थानीय ऋतुराज वाटिका में रखा गया है।
जिला मंत्री गोपेश कोदली ने बताया कि अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। अतिथियों के स्वागत सत्कार के पश्चात् साढ़े 11 बजे से विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों, शिक्षक समस्याओं, तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण, डीपीसी, गैर शैक्षणिक कार्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहित कईं मुद्दों पर चर्चाएँ की जाएगी। कार्यक्रम के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक साथियों एवं टीम जीवनदाता का अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी, उप शाखा कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पदाधिकारियों सहित सभी उप-शाखाओं की कार्यकारिणी भी आवश्यक रूप से उपस्थिति रहेगी।