views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला तैलिक साहू समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाकर जनसेवा का मौका मिले इसके लिए जिला तैलिक साहू समाज चित्तौड़गढ़ ने भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी को ज्ञापन सौंपा। तैलिक साहू समाज के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बनवार ने बताया की अभी हाल ही में भाजपा की जिला कार्यकारिणी की नवीन घोषणा हुई। इसमें सभी वर्गों को साधा जाकर प्रतिनिधित्व दिया गया। लेकिन तैलिक साहू समाज से किसी भी व्यक्ति को जिला कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई। जबकि समाज का एक बड़ा वर्ग भाजपा समर्थक हैं तथा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पूरे जिले व आसपास के क्षेत्रों में अपना वर्चस्व रखता है। लेकिन 15 वर्षों में समाज के किसी भी व्यक्ति को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। इसको तैलिक साहू समाज ने अपनी उपेक्षा माना। इसके चलते जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि तैलिक साहू समाज में भी ऐसे कई व्यक्ति हैं, जो समाज सेवा के साथ-साथ पार्टी हित के लिए निरंतर कार्य करते आए हैं। ऐसे में उनको उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए और सेवा का अवसर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर चित्तौड़ शहर से अजय कुमार बनवार, राजेंद्र कुमार राजोरा, बिर्जेश कुमार राठौर, विष्णु कुमार, भगवती लाल पंडियार, दीपक राजोरा (चिनु), मनोज कुमार स्वदेशी, गोपाल तेली, सोहनलाल, राहुल हुवांसिया, सुरेश तेली भावेश कुमार व निम्बाहेड़ा जिले से कैलाश इंदौरा, रोशन राठौर, ओम निम्बाहेड़ा, बस्सी से राधेश्याम तेली, सावा से रामप्रसाद तेली आदि समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।