views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। उपखंड क्षेत्र डूंगला की ग्राम पंचायत चिकारड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का सफल आयोजन उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक शिविर प्रभारी तहसीलदार गुणवंत माली , सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव के नेतृव में आयोजित हुआ। इस मौके पर सीबीओ अनिल जैन भी उपस्थित थे । एसडीएम ईश्वरलाल खटीक ने बताया कि सरकार का उद्देश्य गाँव-गाँव तक प्रशासन पहुँचाना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
चिकारड़ा में ग्रामीणों को बटवाड़े को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उनके पास शामिल खाते में ज़मीन थी जिसका बंटवारा करना था। अक्सर ऐसे मामलों में सालों तक विवाद चलता रहता है, इसको लेकर राजस्व विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव तैयार कर विभाजन को पूर्ण करवाया। आखिरकार उन्होंने बिना किसी विवाद के ज़मीन का बंटवारा करवा दिया।
इसी प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा कार्य संपादित किए गए जिनमें राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, गिरदावरी, खातेदारी विवादों का निस्तारण, खातों में सम्मानजनक नाम शुद्ध किए गए, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करना प्रमुख रहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन प्रकरणों का निराकरण, पालनहार सत्यापन एवं नवीन आवेदन, कन्यादान योजना के संबंध में जागरूक किया। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पालना योजना व पोषण अभियान के अंतर्गत लाभ प्रदान, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के तहत बीमें किये गये एवं किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं योजनाओं की जानकारी तथा विद्युत विभाग द्वारा बिल सुधार, नए कनेक्शन और अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के मुख्यमन्त्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमे किये गये । शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे । अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर उपखंड कार्यालय , तहसील कार्यालय के साथ पंचायत समिति के कार्मिकों के साथ अन्य विभागो के कार्मिक उपस्थित थे। इसके साथ उपखंड अधिकारी निजी सहायक हनुमान सहाय, छात्रावास अधीक्षक दसरथ राठौड़ चिकारड़ा ग्राम पंचायत सरपंच रोडिलाल खटीक ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार रोजगार सहायक प्रकाश प्रजापत , उजाला वैष्णव भेरूलाल खटीक व ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।