views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच और नवाचार को मंच प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स मानक (2024-25) प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 06 एवं 07 को किया जाएगा। इसमें विज्ञान से जुड़े मॉडल बना कर प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे। लेकिन प प्रदर्शनी को लेकर बड़ी विडंबना देखने को मिल रही है। इस प्रदर्शनी में वैसे विज्ञान की जानकारी रखने वाले या इस विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगनी थी। लेकिन इसमें हिन्दी, भूगोल और यहां तक अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी। ऐसे में कहीं ना कहीं स्कूलों में तो पढ़ाई बाधित होगी ही वहीं इंस्पायर्ड आवर्ड प्रदर्शनी का आयोजन प्रभावित हो, इससे भी इंकार नहीं किस जा सकता।
जानकारी में सामने आया कि दो दिवसीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन सिटी गर्ल्स स्कूल में किया जा रहा है।प्रदर्शनी का शुभारंभ 06 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे होगा, जबकि समापन 07 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे निर्धारित है। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। बताया प्रदर्शनी में जिले भर के विद्यालयों से चयनित 258 छात्र छात्राएं अपने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। यह मंच बाल वैज्ञानिकों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के साथ-साथ नवाचार के नए आयाम तलाशने का अवसर देगा।शिक्षा विभाग ने जिले के सभी विज्ञान प्रेमी नागरिकों, शिक्षक एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करे। इधर, सूत्रों की मानें इस प्रदर्शनी में एक विडंबना देखने को मिल रही है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित मॉडल पेश होंगे। ऐसे में तैयारियों को लेकर विज्ञान विषय से जुड़े शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी इसमें लगनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सूत्रों की माने तो हिंदी, भूगोल, गणित, सामाजिक पढ़ने वाले शिक्षकों की ड्यूटी तक इसकी तैयारियों को लेकर लगा दी है। ऐसे में कहीं ना कहीं स्कूलों में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। अभी अर्धवार्षिक परीक्षाएं आने वाली है तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस पर ना तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। किस प्रकार इन आयोजन में ड्यूटी के नाम पर मूल काम से किनारा किया जा रहा है।
घुमा-फिरा के एक ही सूची
शिक्षा विभाग में होने वाले आयोजनों को तैयारियों में एक और विडंबना देखने को मिल रही है। घूमा-फिरा कर एक ही सूची बनी हुई है। इन्हीं शिक्षकों की बार-बार ड्यूटी लग रही है। ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में सभी विषयों का अनुभव भी इन चुनिंदा शिक्षकों को ही है।
तैयारियां शुरू, सभी नहीं पहुंचे
यह भी जानकारी मिली है कि इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी को लेकर लेकर बड़ी संख्या में अभी से शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। शनिवार को भी बड़ी संख्या शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तैयारियों के नाम पर सिटी गर्ल्स स्कूल में दिखे। बताया गया कि करीब 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी इसमें लगी है। लेकिन सभी सिटी गर्ल्स स्कूल नहीं पहुंचे थे। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि यह विद्यालय में भी थे या नहीं, यह जांच का विषय है।
सवाल यह भी कि अन्य विषय वाले कौनसा मॉडल करेंगे तैयार
वैसे तो इस पूरे मामले को लेकर किसी ने गहनता से ध्यान नहीं दिया है। शिक्षा विभाग के भी आला अधिकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए सूची बनाने की मेहनत से बचते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि विज्ञान को छोड़ अन्य विषयों के अध्यापक मॉडल प्रदर्शन और बनाने में कैसे उपयोगी साबित होंगे।