798
views
views
चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में चित्तौड़ दुर्ग से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। दुर्ग स्थित नाथजी के ढाना से अज्ञात व्यक्ति एक बुलेट बाइक चोरी कर ले गए। यह बाइक वन्य जीव प्रेमी पवननाथ की थी। बाइक चोरी को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई। इसके आधार पर पुलिस अज्ञात बाइक चोर की तलाश में जुट गई है। अज्ञात युवक दुर्ग पर लगे कई सीसी टीवी कैमरों के फुटेज में भी दिखाई दिया है। बाइक चोरी कर ले जाने वाले युवक ने मुंह पर पकड़ा बांध रखा है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रार्थी पवननाथ की बाइक में चाबी लगी हुई छोड़ दी थी। तीन दिन पूर्व नाथजी के ढाना पर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान युवक यहां आए, जिन्हें पर्यटक समझ लिया। पहले भी कभी यहां बाइक खड़ी कर चाबी नहीं निकाली थी। लेकिन अंदाजा नहीं था कि इस तरह युवक बाइक चोरी कर ले जाएगा।