views
सीधा सवाल। बेगूं। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा हैरियर कार से 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश में गई टीम को जंगल में एक पिकअप भी मिली, जिससे कई नंबर प्लेटें भी जब्त की गई। यह कार्रवाई कोटा उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देश पर की गई। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ को सूचना मिली थी, कि एक टाटा हैरियर कार में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। सूचना पर चित्तौड़गढ़ डिवीजन 2 के अधिकारियों की एक टीम गठित कर हनुतिया चौराहे पर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान एक टाटा हैरियर कार आती हुई दिखाई दी, जिसे टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक ने भागने की कोशिश की। इस पर सीबीएन टीम द्वारा वाहन को रोकने के लिए टायर किलर का इस्तेमाल किया गया, जिससे टायर पंचर हो गए और कार चालक बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। सीबीएन टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार से 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। इधर कार चालक का पीछा करने के लिए चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान टीम को जंगल में एक महिंद्रा पिकअप वाहन लावारिस हालत में भी मिला, जिसमें कई नंबर प्लेटें थीं। इन फर्जी नंबर प्लेटों को लेकर भी ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है। सीबीएन टीम चित्तौड़गढ़ द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।