views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के गाँव सदीपूरा में वन्य जीव द्वारा एक महिला को जख्मी होने की सूचना पर
क्षेत्रीय वन अधिकारी कपासन सुरेश चौधरी के निर्देशन में रेंज कपासन मय टीम मौके पर पहुंची जहां से उन्हें उपचार के लिए भूपालसागर राजकीय अस्पताल में लाया गया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला मुख्यालय रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार फलासिया ग्राम पंचायत के सदीपूरा गांव मे एक खेत पर वन्य जीव द्वारा गंगा पत्नी किशनलाल प्रजापत के जख्मी होने की सुचना पडोसी छगनलाल सेन द्वारा देने पर तत्परता से वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचकर मौका मुआयना किया। बाद मय टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर ग्राम वासियों के साथ पिंजरा लगाने के कार्रवाई की गई।
टीम में नाका प्रभारी आकोला ललित कुमार खटीक ,कपासन नाना लाल भील, दिग्विजय सिंह उड़न दस्ता टीम चित्तौड़गढ़ मोके पर उपस्थित रहे।