views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय 69वीं हैण्डबाल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र का समापन समारोह पुरोहितों का सांवता में रविवार 5 अक्टूबर को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत थे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, जिला सचिव गेहरू गिरी, महासचिव आजाद पालीवाल, प्रेमराज पालीवाल, भेरूलाल जैन, देवीलाल अहीर, लक्ष्मण अहीर थे।
माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विशेष आमंत्रित अतिथि एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक मोहन सिंह राठौड़, प्रबन्धक मानव संसाधन सत्यवान यादव थे। अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी पहना, माल्यार्पण से स्वागत किया गया। आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य एवं संयुक्त सचिव सुभाष चन्द्र मेड़तवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सात दिवसीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान के 41 जिले व चार एकेडमी सहित 17 व 19 वर्ष में लगभग 90 टीमें व 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चित्तौड़गढ़ की 17 व 19 दोनों वर्गों की टीमें फाईनल में पहुंची जिनमें 19 वर्ष छात्र वर्ग की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार जैसलमेर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व 17 वर्ष छात्र वर्ग में उपविजेता रही, प्रथम स्थान जैसलमेर एकेडमी ने प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्र वर्ग में तृतीय स्थान सीकर व 19 वर्ष छात्र वर्ग में तृतीय स्थान श्रीगंगानगर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा आजाद खान पठान ने राजस्थान से आमंत्रित सभी टीमों, टीम प्रभारियों, निर्णायक व चयनकर्ताओं का अभिनन्दन किया। भेरूलाल चौधरी एवं आजाद पालीवाल ने भी सम्बोधित किया। बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई।
पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भी सभी खिलाड़ियों व जीतने वाली टीमों को बधाई दी। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। स्थानीय विद्यालय के शाशि जवानसिंह चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाचार्य भगवानलाल शर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।