views
सीधा सवाल। बेंगू। बेगू थाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडाचूरा की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 151 किलो 500 ग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए घटना मे प्रयुक्त कार को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा, कानि. ललितसिह, विजयसिह, मुकेश, बालकृष्ण, मनोहर व कमलेश की टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा एनएच 27 चित्तौड़गढ से कोटा जाने वाली रोड़ से गौरला गाव मे जाने वाली रोड़ पर पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबन्दी एक टोयटो कार आयी। जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिन्होने नाकाबन्दी तोड़कर गाड़ी भगाने लगे, जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा स्टॉप स्टीक डालकर कार को पंचर किया गया। कार चालक कार को करीब 100 मीटर दूर भगाकर ले जाकर कार को रोड़ के किनारे खड़ी पर जगंल की तरफ भाग गया। कार चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति को घेरा देकर पकड़ा। टोयोटो कार की तलाशी ली गई तो उसमें 151 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। उक्त डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी 28 वर्षीय मनदीपसिंह पुत्र राजविंदरसिंह मजवी सिख निवासी खेडी सरफ अली थाना असंध जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कार से उतरकर भागने वाला कार चालक का नाम 30 वर्षीय खुशपालसिंह पुत्र काला सिंह मजवी सिख निवासी ईसाइयों के स्कुल के सामने गली, असंध थाना असंध जिला करनाल, हरियाणा का होना बताया।
पुलिस थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।