views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सप्तशक्ति संगम के अंतर्गत विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, निंबाहेड़ा में मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, और पधारे अतिथियों का परिचय लता सेन ने कराया। मुख्य वक्तव्य में वर्षा कृपलानी ने “कुटुंब प्रबोधन” विषय पर महिलाएं परिवार की केंद्र बिंदु होने के साथ समाज को संस्कारित करने में भूमिका निभाती हैं, यह बताते हुए चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में ममता शारदा ने माताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों को समय और स्नेह दें जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास स्वस्थ रूप से हो, साथ ही वैदिक यज्ञ, पूजा, आरती और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। सम्मेलन में कुल 48 मातृशक्ति उपस्थित रहीं, और विद्यालय की बालिकाओं ने रानी पद्मिनी, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं नाटक की झांकी प्रस्तुत कर वातावरण को और दिव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन लता सेन ने तथा प्रश्नोत्तरी का संचालन सीमा शर्मा ने किया, सही उत्तर देने वाली माताओं को “पुण्यशलोका अहिल्याबाई होलकर” की जीवनी भेंटस्वरूप दी गई। कार्यक्रम का आभार लक्ष्मी लोट ने व्यक्त किया और सम्पूर्ण आयोजन मधु मट्ठा व जिला सह संयोजिका प्रेमलता महंत के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।