views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में रेंजरिंग समिति व IQAC के संयुक्त तत्वावधान में आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I समिति प्रभारी जयश्री कुदाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व प्राचार्य के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुई| प्राचार्य ने छात्राओं को रेंजरिंगके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि रेंजरिंग का आदर्श वाक्य `सेवा ही लक्ष्य है ` जिसके द्वारा छात्राएं अपने व्यक्तित्व विकास करने के साथ साथ समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकती है। रेंजर्स के रूप में उन्हें समूह में कार्य करना , नेतृत्व देना, पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने एवं आपातकालीन परिस्थितियों में सेवा करने का प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है| उन्होंने बताया कि छात्राओं के उत्साह को देखते हुए महाविद्यालय में रेंजरिंग की द्वितीय इकाई की स्थापना की जा रही रही है| जिसके प्रभारी के रूप में शंकर बाई मीणा को नियुक्त किया गया है। इससे और अधिक छात्राओं को रेंजरिंग गतिविधियों का लाभ मिलेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट गाइड सर्कल ऑर्गेनाइजर चंद्रशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउटिंग जीवन जीने की एक कला है| इसके अलावा रेंजरिंग का इतिहास व उद्देश्य, रेंजरिंग क्लेप, रेंजरिंग की गतिविधियों जैसे:- कैंपिंग, एडवेंचर, कम्युनिटी डवलपमेंट, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियां, कौशल विकास आदि से अवगत कराया। मंच संचालन रिंकी गुप्ता ने किया| प्रभारी शंकर मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यक्रम में डॉ. सी. एल. महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ.लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ.प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल लाल जाट, दिव्या चारण, महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के पूर्व स्काउट छात्र पवन माली व तीन रेंजर छात्राएं भी उपस्थित रही।