चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - शहरी सेवा शिविर का विधायक कृपलानी ने किया निरीक्षण
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

'बाबूजी' जरा नियम समझो

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन

  • बड़ी खबर

सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका !

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव * चित्तौड़गढ़ - रद्दी की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, एक करोड़ मूल्य का डोडा-चूरा पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल से नकली शराब बनाने का जखीरा बरामद * चित्तौड़गढ़ - एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ की एमडी ड्रग्स व केमिकल के साथ 25 हजार का मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - गर्ग रवाना, कर्मों का हिसाब कब ! ,अवधि पार नियम विरुद्ध नियुक्ति का मामला * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी से लौट रहे दो युवकों की मौत, ट्रेलर ने टक्कर के बाद कुचला, एक घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - बकरी चराने गए वृद्ध का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत * चित्तौड़गढ़ - स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - करंट लगने से एक की मौत,एक रेफर
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव * चित्तौड़गढ़ - रद्दी की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, एक करोड़ मूल्य का डोडा-चूरा पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल से नकली शराब बनाने का जखीरा बरामद * चित्तौड़गढ़ - एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ की एमडी ड्रग्स व केमिकल के साथ 25 हजार का मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - गर्ग रवाना, कर्मों का हिसाब कब ! ,अवधि पार नियम विरुद्ध नियुक्ति का मामला * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी से लौट रहे दो युवकों की मौत, ट्रेलर ने टक्कर के बाद कुचला, एक घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - बकरी चराने गए वृद्ध का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत * चित्तौड़गढ़ - स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - करंट लगने से एक की मौत,एक रेफर



शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दीपावली से पूर्व हो दुरुस्तीकरण- विधायक कृपलानी



सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद निम्बाहेड़ा की ओर से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इन सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर के आर.के. कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन पर आयोजित शहरी सेवा अभियान-2025 का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, वरिष्ठ नेता मनोहर चौधरी, निवर्तमान पार्षद प्रेम बाहेती सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

आरम्भ में नगर परिषद की ओर से आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों ने शिविर में लगी विभिन्न ब्लॉक स्तरीय विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कृपया जी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केदो पर संचालित राज्य सरकार के अन्न प्राशन योजना के अंतर्गत एक बच्चे का अन्न प्राशन करवाया।

शहरी सेवा शिविर के निरीक्षण के दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शिविर में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका मौके पर ही निस्तारण किया।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के द्वार तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऐसे शिविर वास्तव में जनकल्याण की दिशा में एक सार्थक पहल हैं। उन्होंने अधिकारियों से शिविर में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे।

साथ ही विधायक कृपलानी ने नगरीय क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दीपावली से पूर्व दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए, ताकि नगरवासियों को त्योहार के दौरान सुगम यातायात एवं स्वच्छ परिवेश का लाभ मिल सके।

विधायक कृपलानी ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, भूमि के पट्टे, भवन अनुज्ञा, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम और सीएम स्व निधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदन जैसे कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही नागरिकों की लंबित फाइलों का समाधान भी मौके पर किया जा रहा है, जिससे आमजन राहत महसूस कर रहा है।

नगर परिषद कमिश्नर कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत आर के कॉलोनी के सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन वार्ड संख्या से 1, 2, 3 व 4 के रहवासियों के लिए आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने आवश्यक कार्यों की समस्याओं का समाधान कराया। इस स्थान पर 11 अक्टूबर को आयोजित शिविर में वार्ड नं. 36, 38 एवं 39 के रहवासियों की समस्याओ का निदान किया जाएगा, ततपश्चात आगामी 13, 14 एवं 15 अक्टूबर को क्रमशः वार्ड नं. 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 के लिए अम्बेडकर भवन कच्ची बस्ती में शिविर का आयोजन होगा।

शिविर सह प्रभारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी कपिल जुनेजा ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्य अतिथि एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण के पश्चात लाभार्थियों को शहरी नरेगा योजना के जॉब कार्ड, भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्व निधि, उप विभाजन प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सौंपे। शिविर में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने 3 लाभार्थियों को भूमि के पट्टे भी सौंपे। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शिविर का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।


What's your reaction?