views

पुलिस थाना सविना की कार्यवाही
सीधा सवाल - उदयपुर
पिछले दिनों उदयपुर के सीए सर्कल पर स्थित पंजाब एण्ड सिन्ध बैक में डकैती की नियत से एटीएम में बैंक के स्ट्रांग रूम में तोडफोड करने वाली गैंग के वांछित अभियुक्त को राजेश को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा जिले में चोरी, नकबजनी एवं सम्पति संबधी अपराधो की रोकथाम एवं खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश ओझा व वृत्ताधिकारी वृत्त नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में सवीना थानाधिकारी राव अजयसिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा भरसक प्रयास किया जाकर आसूचना संकलन, तकनीकी एवं परम्परागत पुलिसिंग का समन्वय करते हुए विगत दिनों हुई वारदात में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि
अभियुक्तगण बेहद शातिर बदमाश होकर आदतन अपराधी है, इसकी गैंग के सभी लोगों ने मिल कर उदयपुर शहर में किराये के मकान में रहकर दिनभर सूने मकानों तथा अन्य स्थानों की रेकी करते थे तथा रात्रि में वारदात को अंजाम देते थे। मकानों में चोरी करते समय लोग जाग जाते तथा पकडे जाने का डर भी रहता था। इस कारण से अभियुक्तणों ने मिलकर बैंक में चोरी करके एक साथ बडी राशि चोरी करने की योजना बनाई तथा बैंक में छुट्टिया होने का दिन तय करके छुट्टी के दिन बैंक में वारदात का अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश मीणा पिता लक्ष्मण मीणा निवासी शिव मन्दिर के पास, मगरी वाला घर, रोशन जी की बाडी पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर के खिलाफ लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड है
अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट, संगठित अपराध के कुल 10 प्रकरण दर्ज है। जिसके चलते राजेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में निम्न वारदातो का हुआ खुलासा
सीए सर्कल पर पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक में हुई घटना, बैंक के घटना के बाद उदयपुर शहर में कई चैन स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के साथिगणों की तलाश जारी है। थानाधिकारी अजयसिंह राव के अनुसार पुलिस टीम में सक्रिय सहयोग, नवीन कुमार स.उ.नि. मांगीलाल तथा
लालूराम कांस्टेबल का रहा।