views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में शुक्रवार रात को चोरी की वारदात हुई है। वरिष्ठ अधिवक्ता के सुने मकान में घुस कर चोर 90 लाख से ज्यादा का माल पार कर ले गए। तबीयत खराब होने के कारण अधिवक्ता का उदयपुर में के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिवक्ता के पुत्र ने सदर थाने में भी रिपोर्ट दी है। इसके बाद पुलिस ने मौका देख अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस चोरी में किसी जानकार हाथ होने से इंकार नहीं किया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में स्थित आरएसईबी कॉलोनी में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार जैन (चोपड़ा) का मकान है। करीब 10 दिन से अधिवक्ता की तबीयत खराब होने के कारण उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। ऐसे में परिवार के सदस्य भी उदयपुर ही थे। वहीं शुक्रवार रात को अज्ञात चोर मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अधिवक्ता के पुत्र अमन जैन ने बताया कि शाम करीब 4 बजे पड़ोस में रहने वाली एक महिला मकान को देख कर गई थी। तब ताले लगे हुए थे। वहीं रात को फोन कर एक रिश्तेदार मधुबन निवासी गौरव जैन को घर भेजा था। रात करीब 10 बजे गौरव जैन मकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। इस पर तत्काल उसने अमन को इसकी सूचना दी। इसके बाद उनके कई रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को सूचित किया। सदर थाना पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। प्रार्थी अमन जैन की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि अज्ञात चोर मकान से करीब 600 ग्राम सोने के आभूषण जो अलमारी के एक बैग में रखे थे के अलावा एक किलो चांदी चोरी तथा 15 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अनुसंधान शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एमओबी की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं।
पिता के उपचार के लिए परिचित से लाए थे पैसे
अधिवक्ता के पुत्र हार्डवेयर व्यवसाय अमन जैन ने बताया कि पिता स्वास्थ्य खराब हो गया था। इस पर 10 दिन से उदयपुर के चिकित्सालय में भर्ती हैं। उन्हें दिखाने के लिए अहमदाबाद जाना है। इसके लिए परिचित से 15 लाख रुपए उधार लेकर आए थे, जो भी अलमारी में ही रखे थे। इसके अलावा 600 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं, जो अलमारी के एक बैग में रखे हुए थे।
ताले तोड़ सीधे अलमारी को लगाया हाथ
अधिवक्ता के मकान में यह सारी नकदी एवं आभूषण मकान के कमरे में स्थित अलमारी में रखे हुए थे। ऐसे में अज्ञात चोर 2 से 3 ताले तोड़ कर अंदर घुसे। इसके अलावा दरवाजे के कुंदे भी निकाल दिए थे। इसके बाद सीधे अलमारी तोड़ कर नकदी एवं आभूषण निकाल लिए। वहीं पास ही स्थित दूसरे कमरे में रखें नए कपड़े भी चोरी कर ले गए। मकान में जिस तरह से चोरी की वारदात हुई उससे लगता है कि इसमें किसी जानकार का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
अंधेरे में डूबी कॉलोनी, सामाजिक तत्वों का डेरा
इधर, आरएसईबी कॉलोनी निवासी संजय सोनी ने बताया कि यह कॉलोनी उपेक्षा का शिकार है। यहां लाइट एवं पानी तक की व्यवस्था नहीं है। सड़के भी क्षतिग्रस्त है। सीसी टीवी कैमरे भी लगे हुए नहीं है। कॉलोनी में तीन-चार माह से लगातार चोरी के मामले हो रहे हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से गश्त व्यवस्था नहीं की गई है। सोनी ने बताया कि शाम होने के साथ ही नशेड़ी कॉलोनी में घूमते हैं। अंधेरा देख कर कहीं पर नशा करने लगते हैं। इससे शाम को कोई भी कॉलोनी में घूम भी नहीं पाता।
300 मीटर पर पुलिस थाना, कोर्ट भी पास में
इधर, जानकारी में सामने आया कि जिस मकान पर चोरी हुई है वह मकान पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। लेकिन इस क्षेत्र में पुलिस की आवाजाही कम है। इसका कारण है कि मकान और कॉलोनी मुख्य मार्ग से अंदर हैं। नवीन कोर्ट परिसर भी पास में ही है। यह कॉलोनी पूरी तरह से भी विकसित नहीं है। झाड़ झंखाड़ उगे हैं, जिससे संदिग्ध लोगों की आवाजाही रहती है।