views

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार बढ़ रहें है अवसर - जोशी
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित तृतीय भारत ओपन नेशनल ताइक्वांडो चौम्पियनशिप 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आज हर माता-पिता की यह इच्छा है कि उनका बच्चा सुरक्षित रहे, फिट रहे और आत्मरक्षा में निपुण बने। ताइक्वांडो जैसे खेल से बेहतर आत्मरक्षा का कोई माध्यम नहीं हो सकता। यह खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है, जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर नई सोच और नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसी पहल ने देश के युवाओं में खेलों के प्रति जोश और जागरूकता पैदा की है। अब खेल केवल मनोरंजन या शौक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और व्यक्तिगत विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश है कि “जो फिट है वही हिट है” इसी भावना के साथ आज भारत के युवा हर खेल में विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। ताइक्वांडो जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रदर्शन देश के गौरव को और ऊँचाई प्रदान कर रहे हैं।
सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार जताया कि उनके नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के लिए देश में नई नीतियाँ और अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही उन्होंने आयोजनकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं और भारत को खेल शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम योगदान देती हैं।