views

सीधा सवाल। कपासन। पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे चोरों ने भूपालसागर में एक पेड़ से डंपर टकरा दिया। इसके बाद वे डंपर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि ये डंपर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर गांव से रात में ही चोरी हुआ था।पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर सुबह चार बजे से छ बजे तक अपराधियों की धरपकड़ के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान कपासन पुलिस ने एक खाली डंपर को रोकने का प्रयास किया।लेकिन चालक ने नाका बंदी तोड़ दी और भूपालसागर की ओर भाग निकला।कपासन थाना पुलिस ने डंपर का पीछा किया। भूपालसागर पुलिस को भी सूचना दी गई। भूपालसागर हाईवे पर पुलिस की एक और नाकाबंदी देखकर चोरों ने डंपर को भूपालसागर कस्बे में घुसा दिया। सामने पुलिस की गाड़ी देखकर घबराए चोरों ने डंपर को एक घर के बाहर पेड़ से टकरा दिया और मौके से फरार हो गए।कपासन पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि ये डंपर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर गांव से चोरी किया गया था। पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है।