views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जनजागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन प्रतापनगर में बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें बाल विवाह की किसी भी जानकारी या घटना की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर करने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम ने बताया कि हेल्पलाइन पर दी गई हर जानकारी गोपनीय रखी जाती है और 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध है। साथ ही बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुलसिंह सोलंकी, केस वर्कर सीमा राजोरा, विद्यालय प्रिंसिपल ज्योति लढा, व्याख्याता सपना जैन, रेखा कंवर, और गुलाम मोहम्मद उपस्थित रहे।