views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शाम 9 बजे से 11 बजे तक सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना के लिए व्रत रखा। महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रही और जैसे ही चंद्रमा की ज्योति दिखाई दी, उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर व्रत का पारण किया। इस अवसर पर कई नवविवाहिताओं ने अपना पहला करवा चौथ व्रत रखा। इनमें छोटीसादड़ी की मोनिका भी शामिल थीं। उनके पति कुलदीप तेली भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं और पदोन्नति के लिए बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुलदीप की तैनाती दूर होने के कारण मोनिका ने इस बार व्रत वीडियो कॉल के जरिए ही अपने पति के साथ खोला। मोनिका ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति का चेहरा देखा और चंद्र दर्शन के बाद पूजन-अर्चन किया। वहीं, कुलदीप ने भी वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी को जल ग्रहण करवाकर व्रत खुलवाया और उन्हें सौभाग्यशाली होने का आशीर्वाद दिया। इस तरह, दूर रहकर भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ करवा चौथ की खुशियाँ साझा की। मोनिका ने कहा, “भले ही कुलदीप घर पर नहीं थे, लेकिन वीडियो कॉल ने हमें करीब ला दिया। करवा चौथ हमारे रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है।” कुलदीप के पिता प्रकाश तेली किसान हैं और वे कृषि कार्य करते हैं।