views

सीधा सवाल। डूंगला। निजी शिक्षण संस्थान बिलोदा में साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल मीणा के नेतृव में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी दी गई । एसएचओ अमृत लाल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं सतर्क रहें, बल्कि अपने परिजनों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में डूंगला थाना क्षेत्र के साइबर एक्सपर्ट रोशनलाल ने साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सोशल मीडिया पर सतर्क रहें। उन्होंने बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी समझाया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्यामलाल शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा, “पुलिस से डरने की नहीं, उसे समझने और सहयोग लेने की जरूरत है, क्योंकि पुलिस अपराधियों से लड़ने वाली आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।” इस अवसर पर डॉ. पुष्पेंद्र व्यास ने साइबर क्राइम के विशेष पहलुओं पर प्रकाश डाला और राजस्थान पुलिस की टैगलाइन ‘सेवार्थ कटिबद्धता’ की विस्तृत व्याख्या की। इस संगोष्ठी में निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया ।