views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर जीतो युथ विंग ने पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। स्थानीय गौशाला ऋषि मगरी में रविवार को 108 पौधे लगाए गए और 250 से अधिक गौ माता के लिए खाखला की व्यवस्था की गई।
संस्था के सचिव अक्षत पोखरना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता को खाखला खिलाकर और नवकार मंत्र से की गई। कार्यक्रम की प्रस्तावना सिद्धार्थ महात्मा ने रखी। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिहं आक्या ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे हरित क्रांति की शुरुआत बताया और सभी सदस्यो को गौ सेवा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा ने पौधों के चयन की प्रशंसा की और कहा कि ये पौधे भविष्य में गौ माता के लिए छाया प्रदान करेंगे। वहीं, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) राकेश पुरोहित ने जीवदया और गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मन से सेवा करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में जीतो युथ विंग अध्यक्ष रवि विराणी ने बताया कि कार्यक्रम में 51 हजार रुपये का योगदान किया गया, साथ ही श्रर्मण संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा गौ माता के लिए एक पानी की टंकी बनाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सदस्यों ने पौधारोपण किया, ट्री गार्ड लगाकर पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की और पानी की नियमित व्यवस्था की।इस अवसर पर जीतो युथ विंग के सदस्य, लेडीज विंग और अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।