views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत नोडल विभाग आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि काली बाई भील स्कूटी योजना में अल्पसंख्यक वर्ग की वे बालिकाएँ (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई व बोद्ध, पारसी) जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में 65 प्रतिशत जबकि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण हो तथा जिनके माता पिता की समस्त स्त्रोतो से कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रू से अधिक नही हो, वे बालिकाएँ इस योजना में आवेदन कर सकती है। चयनित लाभार्थी को हेलमेट, पेट्रोल, बीमा सहित स्कूटी प्रदान की जाएगी। आवेदन की अंतिम दिनांक 31. अक्टूम्बर /2025 निर्धारित है।