views

भक्तिमय माहौल में गूंजी "जय काल भैरव" की गूंज
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
महाकाल के अवतार काल भैरव की जयंती कालाष्टमी के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के समीप स्थित श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर परिसर में सोमवार को भव्य महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भैरव भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भैरव वंदना और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। तत्पश्चात श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भैरव भक्त निलेश खेरोदिया, चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू, यश मोदी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने आरती में भाग लेकर भगवान भैरव के चरणों में पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर शंभू नाथ जी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्री निमड़िया भैरव देव जी की महा आरती संपन्न कराई गई। आरती के दौरान पूरा परिसर "जय काल भैरव" के जयघोषों से गूंज उठा। भक्तों ने धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित कर भैरव देव से सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। आरती उपरांत भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।
भैरव भक्तों ने बताया कि कालाष्टमी का यह पर्व भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन भैरव पूजा-अर्चना से व्यक्ति को भय, विघ्न और संकटों से मुक्ति मिलती है तथा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।